क्लाउड कंप्यूटिंग कोर्स कैसे करें? Cloud Computing Course Kaise Kare?


आज के दौर में क्लाउड कंप्यूटिंग की जानकरी महत्वपूर्ण होती जा रही है.
आज के डिजिटल युग में क्लाउड कंप्यूटिंग के जानकर लोगों की मांग लगातार बढ़ रही है.
यदि आप क्लाउड कम्प्यूटिंग में अपना करिअर बनाना चाहते हैं तो यह लेख आपके लिए उपयोगी हो सकता है.
इस लेख में हम आपको क्लाउड कंप्यूटिंग के बारे में जानकरी देने जा रहे हैं.
Read: IAS Kaise Bane?
इसके माध्यम से आपको क्लाउड कम्प्यूटिंग से सम्बंधित सारी जानकारी मिल जाएगी और उसके बाद आप यह कोर्स करके आसानी इसे अपना करिअर बना सकते हैं.
क्लाउड कंप्यूटिंग क्या है? What is Cloud Computing?
क्लाउड कंप्यूटिंग एक ऐसा कम्प्यूटिंग पवार है जिसका केंद्र क्लाउड ही होता है.
इसका यह नाम बादलों जैसी जटिल संरचना के कारण पडा. इसमें युजर्स का डेटा और सेटिंग सर्वर पर स्टोर रहते हैं.
जिसको क्लाउड के नाम से जाना जाता है. अब क्लाउड कम्प्यूटिंग का इस्तेमाल तेजी से हो रहा है.
Also Read: What is Digital Marketing? Explained in Hindi
क्लाउड कंप्यूटिंग कोर्स (Cloud Computing Course)
आजकल क्लाउड कंप्यूटिंग की मांग लगातार बढ़ रही है.
आनेवाले समय में क्लाउड कंप्यूटिंग जानने वालों के लिए बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर पैदा होने वाले हैं.
आईटी सेक्टर में क्लाउड कंप्यूटिंग तकनीक को तेजी से अपनाया जा रहा है.
आनेवाले समय में इस तकनीक को जाननेवालों को बहुत फायदा होने वाला है.
आप १२ वीं के बाद इस फील्ड में जा सकते हैं. कंप्यूटर साइंस में बीएससी, अथवा आईटी में डिग्री या डिप्लोमा के बाद इस क्षेत्र में प्रवेश किया जा सकता हैं.
आप क्लाउड कम्प्यूटिंग का सर्टीफिकेट कोर्स भी कर सकते हैं.
अपटेक, एनआईटी और आईबीएम जैसी संस्थाओं से क्लाउड कंप्यूटिंग की ट्रेनिंग ली जा सकती है.
कुछ प्रमुख प्रोग्राम Cloud Computing Programmes
इस सेक्टर में काम करने के लिए आप
क्लाउड कम्प्यूटिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर,
गूगल सर्टीफाइड प्रोफेशनल आर्किटेक्ट,
सर्टीफाईड क्लाउड प्रोफेशनल्स,
सिस्को सर्टिफाइड नेटवर्क असोसिएट क्लाउड,
आईबीएम सर्टिफाइड सोल्यूशन एडवाईजर,
माइक्रोसाफ्ट क्लाउड प्लेटफार्म एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर,
ईएमसी क्लाउड आर्किटेक्ट,
आईबीएम सर्टीफाईड सोल्यूशन आर्किटेक्ट,
एचपी एक्सपर्ट वन क्लाउड सर्टीफिकेशन,
सर्टीफिकेट आफ क्लाउड सिक्योरिटी नालेज,
वीएम वेयर क्लाउड सर्टिफिकेशन ,
ईएमसी क्लाउड इन इन्फ्रास्ट्रक्चर एंड सर्विसेज सर्टिफिकेशन,
क्लाउड कम्प्यूटिंग आर्किटेक्चर आदि प्रोग्राम सीख सकते हैं.
इन दिनों कुछ निजी विश्वविद्यालय क्लाउड कम्प्यूटिंग में मास्टर डिग्री कोर्स संचालित कर रहे हैं.
इस टेक्नीक को सीखने के लिए आजकल सेमिनार और वर्कशाप भी होते हैं. कई कम्पनियां अपने कर्मचारियों को अपने खर्च पर यह कोर्स कराते हैं.
क्लाउड कम्प्यूटिंग से इंटरनेट से संबन्धित डेटा को मैनेज किया जाता है.
क्लाउड कंप्यूटिंग की वजह से अब कम्प्यूटर और इंटरनेट से जुडी हर सर्विस की पूलिंग सीधे क्लाउड से जुड़े सर्वर से होती है.
जानकार लोग बताते हैं कि आने वाले समय में इससे लाखों लोगों को रोजगार मिलने वाला है. इस सेक्टर में आकर्षक वेतन मिलता है. सामान्यतया इसके एक्सपर्ट को प्रति माह ३ से ४ लाख तक वेतन मिलता है.
क्लाउड कंप्यूटिंग में अवसर
अब क्लाउड कम्प्यूटिंग का दायरा बहुत बढ़ चुका है. लाखों कंपनियां यह सेवा प्रदान कर रही हैं.
इसमें कई तरह के जाब मिलते हैं. आजकल क्लाउड कम्प्युटिंग एक्सपर्ट की काफी मांग है.
बहुत सारी इंडियन और मल्टीनेशनल कंपनियां इस तरह के जाब देती हैं. डिजिटल इंडिया प्रोग्राम से भी इस तरह के अवसर बढेंगे.
जैसे जैसे कम्प्यूटर और इंटरनेट का विस्तार हो रहा है वैसे वैसे क्लाउड कम्प्यूटिंग का भी विस्तार हो रहा है.
स्किल
क्लाउड कम्प्यूटिंग में करिअर बबाने के लिए आपका आईटी या कंप्यूटर साइंस का बैकग्राउंड होना चाहिए.
अगर आपको पहले से इसकी कुछ जानकारी होगी तो इसे सीखने में मदद मिलेगी.
इसे सीखने में पायथन और जावा जैसी कंप्यूटर लैंग्वेज की काफी अहमियत होती है.
क्लाउड कम्प्यूटिंग सिखाने वाले संस्थान
यदि आप क्लाउड कम्प्यूटिंग सीखना चाहते हैं तो आप
- नीलिट, चंडीगढ़,
- एनआईआईटी,
- बिडला इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नालोजी एंड साइंस, पिलानी,
- चंडीगढ़ युनिवर्सिटी,
आदि संस्थानों से इसे सीख सकते हैं.
इस लेख में हमने आपको क्लाउड कंप्यूटिंग से संबंधित सारी जानकरी देने की कोशिश की है.
यदि आपको कोई और जानकरी चाहिए तो आप कमेन्ट बक्स में प्रश्न पूछ सकते हैं.