मुंबई : मानव जीवन सेवा ट्रस्ट द्वारा गत दिनों पालघर में मुफ्त नोट बुक वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों जरुरतमंद विद्यार्थियों को नोटबुक प्रदान की गयी .
यह कार्यक्रम पालघर के साखले गांव के विद्यालय में आयोजित किया गया . कार्यक्रम में ट्रस्ट की अध्यक्षा श्रीमती मीनाबेन जाधव तथा महासचिव देवजी भाई जाधव के हाथों से विद्यार्थियों को नोटबुक प्रदान की गयी.इस अवसर पर उन्होंने आश्वासन दिया कि वे इस स्कूल के छात्रों की हर संभव मदद के लिए हमेशा तैयार रहेंगे .
गौरतलब है कि मानव जीवन सेवा ट्रस्ट वर्षों से जरुरतमंद छात्रों को शैक्षणिक सामग्री तथा गरीबों को अनाज ,कपड़े तथा दवायें आदि वितरित करता रहता है . इस ट्रस्ट के माध्यम से दानदाताऔर इच्छुक लोग गरीबों तक मदद पहुंचा सकते हैं .अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नं ९८६७१३२३८५ पर सपर्क कर सकते हैं .